उत्तर प्रदेश, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में मुकुल गोयल को कमान सौंपी गई है। उन्हें हितेश चंद्र अवस्थी की जगह पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी इससे पहले बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अभियान पद पर कार्यरत थे।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि उनका जन्म 22 फरवरी 1964 कोराज्य के मुजफ्फरनगर में हुआ था। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की।
वे कई जिलों एवं शहरों में पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 2024 के फरवरी में खत्म होगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राज्य के तीन वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों का नाम तय कर सरकार को भेजा गया था।
इसमें 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और इसी बैच के आरपी सिंह का नाम शामिल था। सरकार ने इन तीनों में से गोयल के नाम को मंजूरी दी।