महाराष्ट्र, मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोविड 19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं 15 अगस्त से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं।
जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है और उसकी वजह से लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ कुछ छूट दी जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि सरकार ऐसा करने की योजना पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि टीकाकरण करवा चुके लोगों को मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है।