महाराष्ट्र, मुंबई : मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कस दिया है। ईडी ने आज समीर वानखेडे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एनसीबी के 3 अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।गौरतलब है कि वानखेड़े पर अभिनेता शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। बीते साल मई में सीबीआई की पहली एफआईआर के आधार पर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर विवादास्पद छापेमारी के एक दिन बाद 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी की ओर से गठित एसआईटी ने पिछले साल 27 मई को आर्यन खान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह किसी भी बड़े ड्रग-डीलिंग रैकेट का हिस्सा नहीं था, जैसा कि वानखेड़े ने आरोप लगाया था।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more