महाराष्ट्र, मुंबई: मुंबई की हाईटेक पुलिस ने बम की झूठी खबर देकर धमकाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झूठा फोन करने वाले इन आरोपियों को मुंबई से सटे कल्याण इलाके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने शराब के नशे में धमकी भरा कॉल किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से एक ने फोन करके कहा था कि सीएसटी, भायखला, दादर और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर पर बम रखा गया है। इसके बाद सीएसटी में जीआरपी और बॉम्ब स्क्वाड ने अमिताभ बच्चन के चारो बंगलो के आस पास पूरी मुस्तैदी से छानबीन की।
इस दौरान मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन जो घर पर सो रहे थे, को ये जानकारी देकर तंग करने सही नही समझा। इसलिए उन्हें बिना बताए ही बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिफ्यूसल स्क्वाड (बीडीडीएस) ने पूरी छानबीन की। लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध सामान या बम नहीं मिला। फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पुलिस सुरक्षा बल की अमिताभ बच्चन के घर के बाहर तैनाती कर दी गई है।
गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के कई धमकी भरे पुलिस को मिल चुके हैं। अमिताभ बच्चन के बंगले को लेकर भी ऐसी झूठी खबरें उड़ाई जा चुकी हैं।