हिमाचल प्रदेश, शिमला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शिमला से नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। नड्डा का शिमला में विधानसभा से लेकर पीटरहॉफ तक रोड शो होगा। उनके लिए चार राज्यों में चुनावी जीत के बाद अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। रोड शो में कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी होगा। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ ओपन जीप में आएंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शिमला में नड्डा का स्वागत करेंगे। वह अर्की के एक बूथ की बैठक भी लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जिला शिमला, महासू, सोलन के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, 2017 के प्रत्याशियों, निगमों-बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने किया। कश्यप ने कहा कि नड्डा राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। व
ह 9 अप्रैल को 10 बजे शिमला पहुंचेंगे। उनका हेलिकाप्टर अन्नाडेल मेें उतरेगा। 10 अप्रैल को सड़क मार्ग से बिलासपुर रवाना होंगे। 11 अप्रैल को बिलासपुर से दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि चार राज्यों की जीत के बाद नड्डा प्रदेश में पहली बार आ रहे हैं। वह 10 अप्रैल को विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। बिलासपुर जाते समय नड्डा अर्की में एक बूथ की बैठक में भाग लेंगे। हिमाचल में एक मंडल की बैठक में भाग लेंगे।