नगालैंड, कोहिमा: सरकार ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए 1 सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन को 18 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।
फिलहाल की अवधि में लागू लॉकडाउन को मियाद 11 जून को खत्म होगी। नगालैंड सरकार के प्रवक्ता महोंलुमो किकॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि गहन चर्चा के बाद लॉकडाउन को 18 जून तक बढ़ाया गया है। हालांकि ढील को लेकर संबंधित डीटीएफ जिलों में स्थिति के अनुसार आवश्यक आदेश जारी करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि राशन की दुकान खुली रहेंगी और ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा। राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले हैं कामगारों को बिना नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।