गुवाहाटी,आसम: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों में आतंक बनकर छाया हुआ है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में पूरे देश में मसीहा बनकर उभरे हैं अभिनेता सोनू सूद। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए कई लोगों ने संक्रमण और आंशिक लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से जूझ रहे लोगों के प्रति अपने सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है।
पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार विजेता, आसाम के राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने अपने व्यक्तिगत पहल पर राज्य के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्रियों के अलावा मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण कर रहे हैं।
उन्होंने लखीमपुर के लालूक, हारमती, नावबेचा, फुलबाड़ी, बंदरदेवा आदि अपर असम के विभिन अंचलों के अलावा असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 400 से अधिक परिवारों के 3000 लोगो को सहायता पहुंचाई है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने इस महामारी से कैसे बचा जा सकता है इसको लेकर भी उन्होंने अपना motivational speech के जरीये जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ करोना को लेकर अफवाहे , StiGma (छुवा छुत ) और अंध विसवास को लेकर दुर रहने की अपील की ।