पंजाब, चंडीगढ़ : आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया गया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से हुई बातचीत में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद वह कमान संभालेंगे। उन्होंने हर पंजाबी के हित को ध्यान में रखकर इस्तीफे वापस लेने की बात कही।
उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी से भी मतभेद से साफ इनकार किया। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से लंबे समय तक टकराव के बाद पंजाब कांग्रेस के सुप्रीमो बनाए गए सिद्धू ने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से कुछ नियुक्तियों पर मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि अब वे नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद अपना पदभार संभालेंगे। यह (इस्तीफा) व्यक्तिगत अहं का मुद्दा नहीं था, बल्कि हर पंजाबी के हित में था।
अब वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जिस दिन पंजाब को नया अटॉर्नी जनरल मिलेगा, वह कार्यभार संभाल लेंगे। सिद्धू ने कहा पिछले 4.5 साल में मैंने शराब, बस जैसे कई मुद्दे उठाए। मुख्मयंत्री ने सारे अधिकार अपने पास रखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे पद का कोई लालच नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ पंजाब के लोगों के अधिकार के लिए लड़ता हूं। मैं कांग्रेस को 2022 के चुनाव में 80-100 सीटें जितवाऊंगा।