छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों ने मंगलवार को कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल में तीन लाख के इनामी 1 नक्सली को मार गिराया। डीआरजी की टीम दंतेवाड़ा से गश्?त पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र में निकली थी, इसी दौरान तुमकपाल के जंगलों में नक्सलियों ने गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
फोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटेकल्याण के तुमकपाल के जंगल मे कटेकल्याण एरिया कमेटी के लगभग 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर डीआरजी की पार्टी रवाना की गई थी।
इस दौरान ग्राम तुमकपाल अर्जेलपारा के जंगल पहाड़ी में पहले से घात लगाए नक्?सलियों ने दल पर हमला कर दिया। दोनों ओर से करीब आधे घण्टे तक गोलीबारी हुई। मुठभेड़ थमने के बाद घटनास्थल की सघन जांच करने के बाद मौके पर एक पुरुष नक्सली का शव, 1 देसी पिस्?टल, 5 किलोग्राम वजनी 1 आईईडी, नक्सल वर्दी, पिटटू, वायर, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त दरभा डिवीजन के प्लाटून नंबर 31 के सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के तौर पर हुई है।