सिलचर, असम : कछार जिले में नए पुलिस अधीक्षक वैभव चंद्रकांत निंबालकर ने उनके कार्यकाल में अपराध पर अंकुश लगाने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने का संकेत दिया है।
2009 के आईपीएस बैच के अधिकारी निंबालकर 2013 में कछार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट के बीच पुलिस की सहायता के लिए लोग आगे आए । उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराध और अपराधी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के साथ ही कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों से तदनुसार निपटा जाएगा।
हालांकि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति के बीच लोग स्वयं को कोविड-19 पुलिस बनकर जनता की सुरक्षा के साथ सरकार के निर्धारित दिशा-निर्देशों को बनाए रखने में भी मददगार बने। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी कानून की धज्जियां उड़ाता हुआ पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही सरकार के नए कोविड-19 एसओपी का उल्लंघन करने वालों के भी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर साझा करने की बात भी कही जहां जागरूक लोग दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने वालों की जानकारी भेज सकते हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस महानिदेशक डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के मानवीय हृदय से कड़ी कार्रवाई के लिए दिए गए आह्वान को प्रतिध्वनित करते हुए निंबालकर ने कहा कि पुलिस कानून का पालन करने वाले नागरिकों के साथ समन्वय करने का प्रयास करेगी, जबकि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी।
कछार के लोगों के सामने आने वाले विभिन्न स्तरों के अपराध और उसके गंभीर सवालों के जवाब में नए एसपी ने कहा कि वह हर मुद्दे पर गौर करेंगे। खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की घटनाओं, मानव और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने उल्लेख किया कि असम पुलिस ने साइबर अपराध से पर निपटने के लिए बहुत कुछ किया है और हम उस कड़ी को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस आपात स्थिति पर काबू पाने और परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए जनता के साथ सामंजस्य बनाए रखेगी।