नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में दिल्ली को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिला। सुल्तानपुरी-ए वॉर्ड से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार बॉबी ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6 हजार 714 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। बॉबी ने कहा कि उनकी जीत इस बात का भी प्रमाण है कि जनता किसी व्यक्ति का जेंडर देखकर वोट नहीं करती, बल्कि काम देखकर वोट देती है। आप ने 15 साल से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिखाया बाहर का रास्ता। 250 वॉर्ड वाली एमसीडी में आप ने 134 सीटों पर कब्जा कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। वहीं भाजपा को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस ने नौ वॉर्ड और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वॉर्ड जीते। इस तरह से अब दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम पर भी आप का कब्जा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ घोषित परिणाम में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें से 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई, जिनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आप के तीन और भाजपा के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में दिल्ली को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिला। सुल्तानपुरी-ए वॉर्ड से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार बॉबी ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6 हजार 714 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। बॉबी ने कहा कि उनकी जीत इस बात का भी प्रमाण है कि जनता किसी व्यक्ति का जेंडर देखकर वोट नहीं करती, बल्कि काम देखकर वोट देती है। आप ने 15 साल से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिखाया बाहर का रास्ता। 250 वॉर्ड वाली एमसीडी में आप ने 134 सीटों पर कब्जा कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। वहीं भाजपा को 104 सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस ने नौ वॉर्ड और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वॉर्ड जीते। इस तरह से अब दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम पर भी आप का कब्जा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ घोषित परिणाम में 780 से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें से 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई, जिनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 13, आप के तीन और भाजपा के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more