नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के बाद अब तेलंगाना की क्षेत्रीय पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भी राष्ट्रीय राजनीति की ओर कदम बढ़ा रही है। पार्टी को हाल ही में चुनाव आयोग ने अपना नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने की इजाजत दी है। पार्टी के संस्थापक व तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आज दिल्ली में बीआरएस के कार्यालय का शुभारंभ किया। पार्टी का नाम बदलने के बाद केसीआर ही यह पहली दिल्ली यात्रा है। दफ्तर के शुभारंभ के बाद उन्होंने विशेष पूजा यगम भी की। बीआरएस का दफ्तर दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया है। गौरतलब है कि केसीआर ने वसंत विहार में केंद्र द्वारा आवंटित भूमि पर पिछले साल सितंबर में दिल्ली में टीआरएस कार्यालय की आधारशिला रखी थी। इससे पूर्व केसीआर ने इस साल की अपनी पहली दिल्ली यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more