नई दिल्ली : टाटा ओपन महाराष्ट्र देखने के लिये प्रशंसकों की एक साल बाद स्टेडियम में वापसी होगी, जिसका आयोजन 31 दिसंबर से सात जनवरी तक यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के चलते टूर्नामेंट पिछले साल दर्शकों के बिना कराया गया था, लेकिन अब इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता के पांचवें चरण में प्रशंसक भी स्टेडियम में होने वाले जश्न में जुड़ सकते हैं। टिकटों की बिक्री 26 दिसंबर से जूंगा डॉट कॉम पर शुरू होगी। महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के चेयरमैन और टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतर ने कहा हम स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत करके काफी खुश हैं। भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन टाटा ओपन महाराष्ट्र में एक साथ मिलकर अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे बल्कि इस टेनिस टूर्नामेंट में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ उतरेंगे। इस एटीपी 250 टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में राजीव राम और जो सालिसबरी की गत अमेरिकी ओपन चैंपियन जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी। विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग के युगल खिलाड़ी और यहां दो बार के चैंपियन बोपन्ना इस बार नीदरलैंड के बोटिक वान डि जैंडशुल्प के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि रामकुमार मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। साकेत माइनेनी और युकी भांबरी की भारतीय जोड़ी भी युगल वर्ग में चुनौती पेश करेगी। इस जोड़ी ने 2022 में एक टीम के रूप में एटीपी चैलेंजर टूर पर छह खिताब जीते हैं।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more