नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज ऋषण पंत एक भयानक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि कोहरे के चलते ये हादसा हुआ है। रुड़की में ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली। हादसे में पंत को बहुत चोट लगी है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को कार से बाहर निकाला और फिर 108 पर फोन कर जानकारी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।.
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more