नई दिल्ली : चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान सहित दुनिया के कई देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे खतरनाक सबवैरिएंट एक्सबीबी 1.5 अब भारत में भी दस्तक दे दी है। कोरोना का ये सब वैरिएंट अमेरिका में सबसे पहले पाया गया था। भारत में भी इसके पांच मामले सामने आ चुके हैं। इनमें तीन संक्रमित गुजरात, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि कोरोना का ये सब वैरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले 44 प्रतिशत लोगों में यही सब वैरिएंट पाया गया है। कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए हमें सार्वजनिक जगहों पर मास्क का प्रयोग करना और साफ सफाई पर ध्यान रखना जरूरी है। लक्षण मिलने पर तुरंत खुद को आइसोलेट कर जांच करवानी चाहिए। विदेश यात्रा से लौटने वाले सभी लोगों की आरटी पीसीआर जांच की जानी चाहिए और पॉजिटिव पाए जाने पर उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। इसके अलावा बूस्टर डोज की संख्या बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए।
आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता
आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता नई दिल्ली : भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को मजबूत...
Read more






