नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के बड़े प्रयास को विफल करते हुए दो 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 30 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है। ये हेरोइन ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारत में गिराई गई थी। गाड़ी में डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग भी की थी। हालांकि, जवानों ने तस्करों की गाड़ी पर गई जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद दो को पकड़ा गया। पाकिस्तान से गिराए गए तीन बैग ड्रोन बरामद किए गए, जिसमें पैकिंग सामग्री सहित लगभग 6 किलोग्राम वजन के 6 संदिग्ध हेरोइन के पैकेट थे। बरामद संदिग्ध हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपये है। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की और इलू बम फेंके। दो अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है, जो कार में पंजाब से आए थे। हालांकि पंजाब की नंबर प्लेट वाली एक कार बरामद की गई है। बरामद संदिग्ध हेरोइन, कार और पकड़े गए तस्करों के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more