नई दिल्ली : महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी की खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी हलचल के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 238वां दिन है, जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के उपर पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है। मालूम हो कि राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। जबकि पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more