नई दिल्ली : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज यहां पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी। इसके साथ ही तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 2018 की तरह इस बार भी तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव एक चरण में आयोजित होगा। तीनों ही राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है। कुमार ने कहा कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 मतदाता 80+ और 31,700 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह चुनाव आयोग की टीम इन तीन राज्यों में दौरे पर गई थी। इसके अलावा राज्य के राजनीतिक दलों से भी चुनाव आयोग ने बातचीत भी की थी। केंद्रीय सुरक्षाबल और नागरिक प्रशासन से भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने संपर्कि किया था। नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का पांच साल का विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को खत्म हो रहा है। इसस पहले नई विधानसभा का गठन होना है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने भी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more