नई दिल्ली : विदेश सचिव विनय क्वात्रा तीन दिवसीय यात्रा पर आज भूटान की आधिकारिक यात्रा पर पारो पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक क्वात्रा भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा के साथ द्विपक्षीय मंत्रणा करेंगे और चौथी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश सचिव भूटानी नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। दूतावास ने बताया कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। इसके अलावा यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) की बैठक आयोजित हुई थी और जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने किया, जबकि फिलिप बार्टन स्थायी अवर सचिव, विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने ब्रिटिश पक्ष का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भविष्य के संबंधों के लिए रोडमैप 2030 को अपनाने के साथ भारत और यूके एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। एफओसी ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more