नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में उपचुनावों का एलान किया था। इसके मुताबिक मतदान 27 फरवरी और मतगणना दो मार्च को होनी थी। हालांकि अब आयोग ने महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। राज्य की चिंचवाड़ औरकस्बा पेठ विधानसभा सीट पर अब 26 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे पहले निर्धारित तिथि पर ही आएंगे।दरअसल पुणे के जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 फरवरी को 12वीं कक्षा की एचएससी और स्नातक डिग्री परीक्षा के बारे में चुनाव आयोग को बताया। ऐसे में विभिन्न मतदान केंद्रों पर परीक्षा और मतदान की तारीख टकरा रही थीं। गौरतलब है कि त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित किया गया है। आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग और बैनर हटाने की मुहिम के दौरान मोदी के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ की गई। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग से उन निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, जिन्होंने राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले बैनर और होर्डिंग्स को हटाने के बजाय उन्हें विरूपित किया।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more