नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मेयर चुनाव को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक बार फिर प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में 13 और 14 फरवरी को मेयर चुनाव कराने का सुझाव दिया गया है। हालांकि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही तारीख तय होगी।एमसीडी में चुनाव नतीजे के बाद से सदन में हंगामे के कारण पार्षदों का शपथ ग्रहण, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है। इसके लिए अब तक तीन बार कोशिशें की गई, लेकिन सारी नाकाम रही। अब सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को फिर से प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। वहीं उप मेयर के लिए आप ने मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more