नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि शेयर ब्रोकर एवं डिपॉजिटरी प्रतिभागियों की विभिन्न गतिविधियों के बारे में निर्दिष्ट वेबसाइट पर जानकारी देने से निवेशकों को संबंधित सूचना मिलेगी और पारदर्शिता लाने में भी मदद मिलेगी।सेबी ने कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति और निवेशकों को बेहतर सर्विस देने की जरूरत को देखते हुए सभी शेयर ब्रोकर एवं डिपॉजिटरी के लिए अपनी-अपनी वेबसाइट का संचालन करना जरूरी कर दिया गया है। इस तरह की वेबसाइट पर उनके रजिस्ट्रेशन, ऑफिस एड्रेस और ब्रांच के अलावा सभी प्रमुख अधिकारियों के नाम व संपर्क नंबर का ब्योरा उपलब्ध होगा।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more