नई दिल्ली : भारत की स्टार बॉक्सर निख़त जरीन ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है। नई दिल्ली में चल रही महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशप में 50 किग्रा भारवर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। आज खेले गए खिताबी मुकाबले में निखत जरीन ने वियतनाम की मुक्केबाज नुयेन थी टैम को शानदार अंदाज में मात दी। ये निखत का लगातार दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब है। पिछले साल उन्होंने 52 किग्रा भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। इस बार उन्होंने उससे कम भारवर्ग में भाग लिया और लगातार दूसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब अपने नाम करने में सफल हुंई। इस जीत के साथ निखत बॉक्सिंग दिग्गज मैरी कॉम के साथ विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं, जिन्होंने प्रतियोगिता में रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग वर्ग में। पूरे टूर्नामेंट में आज का मुकाबला मेरा सबसे कठिन था और चूंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच था, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना चाहता था और सब कुछ रिंग में छोड़ देना चाहता था। यह बाउट का एक रोलरकोस्टर था जिसमें हम दोनों को चेतावनी के साथ-साथ आठ काउंट भी मिले और यह बहुत करीब था। अंतिम दौर में मेरी रणनीति थी कि मैं पूरी ताकत से आक्रमण करूं और जब विजेता के रूप में मेरा हाथ उठा तो मुझे बहुत खुशी हुई। यह पदक भारत और पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए है।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more