नई दिल्ली : महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लवलीना बरगोहाई ने बेहतरीन और आक्रामक मुक्केबाजी के दम पर इंदिरा गांधी खेल परिसर में हुए फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए लवलीना को दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता पार्कर के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन करीबी मुकाबले में के बाद आगे आने के लिए उन्होंने विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया। काफी समय तक मुकाबला आगे-पीछे होता रहा और भारतीय ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पहले राउंड में 3-2 के अंतर से हरा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अगले राउंड में 4-1 से जीत दर्ज की। अंतत: असम में जन्मी इस 25 वर्षीय मुक्केबाज ने अपने विशाल अनुभव और सर्वोच्च तकनीकी क्षमता का उपयोग करके अपने प्रतिद्वंद्वी को अंतिम राउंड में पछाड़ दिया और अपना तीसरा वैश्विक पदक हासिल किया। बाउट के बाद लवलीना ने कहा मैं विश्व चैंपियन बनकर और अपने देश के लिए स्वर्ण जीतकर खुश महसूस कर रही हूं। चूंकि प्रतिद्वंद्वी मजबूत थी इसलिए हमने उसके गेमप्ले के अनुसार बाउट के लिए रणनीति बदल दी थी। हमारी योजना पहले दो राउंड फ्रंट फुट पर लड़ने और फिर आखिरी राउंड में दूरी से जवाबी हमला करने की थी। मैंने 2018 और 2019 में कांस्य पदक जीता था इसलिए पदकों का रंग बदलकर स्वर्ण करना अच्छा लग रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चढ़ा वैश्विक पारा
अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव में लगभग 244 मिलियन मतदाता (24.4 करोड़)...
Read more