नई दिल्ली : देश के सरकारी बैंकों में बिना दावे के जमा पड़े 35,012 करोड़ रुपये फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को स्थानांतरित किए गए। यह जानकारी लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने दी। कराड ने लिखित जवाब में बताया कि सबसे ज्यादा 8,086 करोड़ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास जमा थे। इसके बाद 5,340 करोड़ पंजाब नेशनल बैंक, 4,558 करोड़ केनरा बैंक के पास जमा थे। इसमें ज्यादातर रकम उन खाताधारकों की है, जिनकी मौत हो चुकी है और किसी ने भी वर्षों से इस रकम को लेकर दावा नहीं किया है। मृत ग्राहकों के खाते के दावों को आसानी से निपटाने के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जरूरी प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं। शाखा में मृत ग्राहक के खातों के निपटान के लिए प्राप्त हर आवेदन की विधिवत स्वीकृित दी जाती है। दस्तावेज अधूरे या क्रम में नहीं हैं या दावा खारिज कर दिया गया है, तो दावेदारों को सलाह के तहत, उसके कारणों के साथ विधिवत रूप से दर्ज किया गया है।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more