नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के 293 मामले सामने आए। वहीं स्वस्थ होने पर 280 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 1406 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 1022 और अस्पतालों में 91 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 9 वेंटीलेटर पर, 51 आईसीयू पर और 26 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। 1 दिन पूर्व 1581 मरीजों की जांच हुई, जिसमें 18.53 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। आठ महीने बाद पहली बार एक दिन में कोरोना का संक्रमण छह फीसदी से अधिक दर्ज किया गया। बीते दिन 3,600 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.12 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि अब देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 तक पहुंच गई है, जो जनवरी 2022 में ओमिक्रॉन की वजह से मामले बढ़ने के बाद अब देखने को मिल रही है। इनके अलावा देश में मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है, जो बीते चार सप्ताह से लगातार बढ़ रही है।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more