नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर छुट्टी रहेगी। इस मौके पर आज शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। अगले 2 दिन शनिवार एवं रविवार होने के कारन अब शेयर बाजार में सोमवार से ही कारोबार शुरू होगा।इस महीने की 21 तारीख को ईद उल फितर के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा। गौरतलब है कि इस साल नीचे दिए गए तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेगा और इस दौरान कोई कारोबार नहीं होगा। ईद उल फितर (रमजान ईद) (21 अप्रैल), महाराष्ट्र दिवस,(1मई), ईद उल अजहा (बकरीद) (28 जून), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणेश चतुर्थी (19 सितंबर), गांधी जयंती (2 अक्तूबर), दशहरा (अक्तूबर), दिवाली वलि प्रतिपदा (14 नवंबर), गुरुनानक जयंती (27 नवंबर) एवं क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल है।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more