नई दिल्ली : तापमान के बढ़ने का असर अब कोरोना संक्रमण के प्रसार पर पड़ता दिख रहा है। लगातार चौथे दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है और कोरोना के नए मामलों में कमी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते दिन 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले रविवार को 9,111 लोग संक्रमित मिले थे, जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस मिले। सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को आए थे। बीते दिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 61, 233 तक पहुंची है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि दैनिक मामलों में कमी का एक अनुमान लगाया जा रहा था, जो इस सप्ताह में देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नए मरीजों की संख्या में कमी आएगी वैसे ही सक्रिय मामले भी कम होंगे, क्योंकि देश में रिकवरी दर अभी भी 98.68 फीसदी पर स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,152 पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 4.48 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच पश्चिम बंगाल, कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के...
Read more






