नई दिल्ली : देश की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनी ने ये कीमतें अपनी वेबसाइट पर अद्यतन कर दी हैं। इस ताजा सूची के मुताबिक ही आज सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल के दाम लागू हो जाएंगे। गौरतलब है कि आज भी देश की कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं और यहां किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगर कोई बदलाव होता है, तो कंपनियां उसे वेबसाइट पर अद्यतन कर देती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों में क्रूड और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 एवं डीजल 94.27 रुपए हैं।दिल्ली में पेट्रोल 96.72 एवं डीजल 89.62 रुपए हैं।चेन्नई में पेट्रोल 102.63 एवं डीजल 94.24 रुपए के विपरीत कोलकाता में पेट्रोल 106.03 एवं डीजल 92.76 रुपए हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more