नई दिल्ली : सऊदी अरब पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (जीसीसी) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान भारत व अन्य जीसीस के छह क्षेत्रीय देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली सऊदी अरब यात्रा है। बैठक की जानकारी खुद विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा जीसीसी के महासचिव के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान भारत और जीसीसी के बीच परामर्श तंत्र पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति को देखते हुए भारत-जीसीसी सहयोग की प्रासंगिकता पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। दरअसल, जीसीसी एक क्षेत्रीय, अंतर सरकारी, राजनीतिक और आर्थिक संघ है, जिसमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more