नई दिल्ली : सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दर में बड़ी कटौती कर दी है। हालांकि यह कटौती सिर्फ वाणिज्यिक गैस सिलेंडर पर कम की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पटना तक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। नए दर आज से लागू हो गए हैं। आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाणिज्यिक सिलेंडर 1856.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले भी सरकार ने वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम कम किए थे। पिछले महीने एक अप्रैल 2023 को भी वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम में लगभग 92 रुपए की कमी की गई थी। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350 रुपऐ से अधिक की वृद्धि की गई थी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 1 मई 19 किलो वाला वाणिज्यिक सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था। अब यह 1856.50 रुपए में मिलेगा। वाणिज्यिक सिलेंडर में कमी से होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत मिलती है। इससे महंगाई कम करने में भी मदद मिलती है। सरकारी गैस कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1103.00 रुपए, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1102.50 रुपए, 1129.00 रुपए और 1118.50 रुपए है।
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच पश्चिम बंगाल, कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के...
Read more






