नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 रहा है। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर देख सकेंगे। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 है। त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.91 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01 प्रतिशत आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी नहीं देगा। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 12वीं के नतीजे देख सकते हैं। नतीजे को देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और निर्देशानुसार आगे बढ़ना होगा।गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही उत्तीर्ण हुई हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more