नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को समरकंद, उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे। इस दौरान वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेंगे। मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर समरकंद जाएंगे। इससे पहले जून 2019 में किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ सम्मेलन हुआ था। अगले साल भारत एससीओ सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं से पिछले 2 दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने और राज्य और बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। इस दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के सामयिक मुद्दे भी बात हो सकती है। शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री के द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more