नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल हादसे के बाद रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बालासोर में ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। इसके कुछ देर बाद एक और यात्री ट्रेन बेपटरी हुई बोगियों में टकराई। दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद 233 लोगों की जान चली गई। आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले बहानगर बाजार में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरीं और साइड के ट्रैक पर शालीमार-चेन्नै कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गईं। इस टक्कर से कोरोमंडल एक्सप्रेस की उतरी हुईं बोगियां एक अन्य ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नै सेंट्रल जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
सर्दियों में तेजी से बढ़ता है स्ट्रोक का खतरा
नई दिल्ली : सर्दी का मौसम अब शुरू हो चुका है। हालांकि यह मौसम अपने साथ कई गंभीर बीमारियां भी...
Read more