नई दिल्ली : फिडे विश्व चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट इयान नेपोमनिशी ग्लोबल चेस लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी बालन अलास्कन नाइट्स टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। इस टीम में चीन की मौजूदा महिला वर्ल्ड रैपिड चैंपियन टैन झोंग्यी और उज़्बेक टीनेज सेनसेशन नोडिरबेक अब्दुसात्तरोव भी शामिल हैं। पुनीत बालन ग्रुप (पीबीजी) के स्वामित्व वाली- बालन अलास्कन नाइट्स 21 जून से 2 जुलाई तक दुबई चेस एंड कल्चर क्लब में होने वाली लीग में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है। पुनीत बालन ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत बालन ने कहा हम ग्लोबल चेस लीग को लेकर उत्साहित हैं। साथ ही हमें इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की खुशी है। हमारे पास युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। हमारी टीम में जो भी खिलाड़ी हैं, वे ठोस हैं। हमारे खिलाड़ी पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं। इस शक्तिशाली लाइन-अप के साथ हम नई ऊंचाइयों को छूने और लीग में अपनी पहचान बनाने को लेकर आश्वस्त हैं। 32 वर्षीय रूसी नेपोमनिशी मौजूदा समय में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं। उनके साथ अजरबैजान के अनुभवी खिलाड़ी तैमूर रद्जाबोव भी हैं, जिन्होंने 2004 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। इसके अलावा 18 वर्षीय अब्दुसात्तरोव भी हैं, जो अपनी प्रतिभा पहली ही साबित कर चुके हैं।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more