नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के गढ़ी झरिया मारिया में दिल्ली सरकार के एक स्कूल की चारदीवारी कल भारी बारिश के चलते गिर गई थी। मामले को लेकर विभागीय मंत्री आतिशी ने कहा कि हमारे कई स्कूल बहुत पुराने हैं, दो स्कूलों की दीवारें गिर गई हैं। ये दीवारें 35- 40 साल पुरानी थीं। मंत्री आतिशि ने कहा कि बहुत कम समय में 150 मिमी बारिश हुई हमने अधिकारियों को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन झमाझम मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों की तमाम सड़कें और कॉलोनियां जलभराव से बेहाल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। राजधानी में भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
वांछित आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस की विशेष शाखा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी...
Read more