नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय, आसियान में भारतीय मिशन और आसियान सचिवालय के सहयोग से 20 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयुष मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर सम्मेलन का आयोजन करेगा। आसियान (दक्षिण-पूर्वी देशों का संगठन) वियतनाम, कंबोडिया सहित दस एशियाई देशों का संगठन है और भारत आसियान रीजनल फोरम का सदस्य है। आयुष और पत्तन, पोत परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के मुताबिक सम्मेलन में पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान, प्रोद्योगिकी, शिक्षा, व्यापार आदि पर बात होगी और आसियान सदस्य देशों के साथ भारत अपने अनुभव को साझा करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और आसियान सदस्य देशों के बीच बहुआयामी संबंध साझा भौगोलिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर खड़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2014 में म्यांमार में 12वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन में एक्ट ईस्ट पॉलिसी की घोषणा की, जिससे रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति मिली। लगभग एक दशक के बाद पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित होने वाला भारत-आसियान सम्मेलन, आसियान के साथ भारत के सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सोनोवाल के मुताबिक नियामक ढांचे के तहत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिये यह सम्मेलन आसियान सदस्य देशों को एक बेहतरीन मंच उपल्बध कराने वाला भी साबित होगा।
भारत और आसियान देशों के बीच पारंपरिक चिकित्सा पर मंथन 20 जुलाई को
-
By The Radar
- Categories: राष्ट्रीय
Related Content
25 लाख रुपये का गांजा जब्त
By
The Radar
December 19, 2024
जेल से दो म्यांमार की महिला कैदी भाग
By
The Radar
December 19, 2024
अगले साल 21 फरवरी को होंगे चुनाव
By
The Radar
December 19, 2024
महाराष्ट्र में शीतलहर का प्रकोप
By
The Radar
December 17, 2024
प्रधानमंत्री ने किए संशोधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
By
The Radar
December 17, 2024