नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। युग पुरुष को श्रद्धासुमन देने के लिए सैकड़ौं लोग सदैव अटल स्मारक पहुंचे। तीन बार के प्रधानमंत्री बाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पर गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रफुल्ल पटेल, जीतेनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल, सुदेश महतो भी मौजूद रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजक) घटक दलों के नेता भी मौजूद हैं। मोदी ने बाजपेयी की पुण्यतिथि पर कहा कि उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ। पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गौरतलब है कि वाजपेयी को पार्टी को उनके आधार से परे लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है। 2018 में 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more