नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत सकारात्मक रही। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल दर्ज की गई, वहीं निफ्टी 19750 के पार पहुंच गया। इस दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 9 प्रतिशत, जबकि आईआरएफसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मालूम हो कि घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबीरी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 505 अंक टूटा। एनएसई का निफ्टी भी 165.50 या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 19,331.80 पर बंद हुआ। निफ्टी के 44 शेयरों में गिरावट आई जबकि छह शेयरों में तेजी आई। फाइनेंशियल और आईटी शेयर में मुनाफावसूली तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण बाजार में गिरावट आई। इसी के साथ बाजार अपने सर्वकाल स्तर से नीचे उतर गया।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more