नई दिल्ली भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन सभी नेता दिल्ली में राजघाट पर एकत्र हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की। मालूम हो कि नई दिल्ली में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन पर दुनिया की नजरें हैं। विश्व के शीर्ष नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं और द्विपक्षीय बैठकें भी हो रही हैं। पूरी दुनिया का मीडिया इन बैठकों पर नजर रखे हुए है। लेकिन यहां ये सवाल उठ सकता है कि आखिर इस सारी व्यवस्था और इन बैठकों से क्या हासिल हो रहा है? बैठक में पांच बड़े फैसले हुए हैं, जिनका आने वाले समय में दुनिया पर सकारात्मक असर दिख सकता है।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more