नई दिल्ली : दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी शोरूम में चोरी की सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास ऊर्फ गोलू को छत्तीसगढ़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले इस शातिर की गिरफ्तारी के बाद राहत राहत की सांस ली है।पुलिस की गिरफ्त में आया छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शातिर चोर है। वह केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि, पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी परेशान है। कई बार चोरी के कारण ये पकड़ा जा चुका है। अब एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आया है। वह पकड़े जाने के बाद जमानत पर रिहा होते ही वापस चोरी करने लग जाता है। बताया जाता है कि बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के कारण उसे चार जिलों से तड़ीपार कर दिया था। लोकेश कवर्धा के विवेकानंद स्कूल के पास कैलाश नगर का रहने वाला है। पिछले तीन-चार वर्षों में इसने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी करना इसकी आदत है। ये जब तक चोरी की बड़ी वारदात नहीं करता, तब तक इसे न तो नींद आती और न ही चैन आता है। उसके साथ गिरफ्तार किए गए दो साथी लोकेश राव एवं शिवा चंदवंशी को छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस के तीन इंस्पेक्टर राजेंद्र डागर, विष्णु दत्त शर्मा और दिनेश आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की कोशिश करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चढ़ा वैश्विक पारा
अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव में लगभग 244 मिलियन मतदाता (24.4 करोड़)...
Read more