नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र ने बताया कि कृषि, सड़क परिवहन और राजमार्ग, जल संसाधन, ऊर्जा और वित्त मंत्रा के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम अचानक आई बाढ़ से नुकसान का आकलन करने के लिए रविवार से सिक्किम दौरा करेगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से जमीनी स्थिति का जायजा लेने, क्षति की सीमा का आक करने और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने के लिए टीम कल से सिक्किम का दारा करेगी। मिश्र ने राज्य सरकार के अधिकारियों से कम से कम समय में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने को कहा। केंद्र सरकार ने अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सिक्किम को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से से 44.8 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more