नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री स्लम दौड़ शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ इंडिया गेट तक जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि स्लम दौड़ में 10,000 युवा भाग लेंगे। प्रतिभागियों को चार भागों में बांटा जाएगा। 2.5 किलोमीटर की दौड़ में 10-15 वर्ष के लड़के व लड़कियां भाग लेंगी। इसी तरह एक अन्य 2.5 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह से 5 किलोमीटर की दौड़ में 16-20 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे, जबकि एक अन्य पांच किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सुबह 6 बजे से शुरु होने वाले इस दौड़ में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चें भाग लेंगे जो मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से दौड़ शुरु होकर इंडिया गेट तक जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक राजन तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। विजेताओं को लगभग 3 लाख रुपये तक का इनामी राशि भी दी जाएगी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more