नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण फिसल गए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 522.82 (0.80 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 64,049.06 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स 159.60 (0.83 प्रतिशत) टूटकर 19,122.15 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार पर आईटी, फाइनेंशियल, फार्मा सेक्टर सेक्टर में बिकवाली से दबाव बढ़ा। निफ्टी का टॉप लूजर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर रहा, जो 2.4 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई थी और बीएसई सेंसेक्स 825 अंक कमजोर होकर 64,571 के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को दशहरे के मौके पर बाजार बंद था। मालूम हो कि लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में बिकवाली हावी होने से निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 309.32 लाख करोड़ रुपए हो गया, 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद यह 323.87 लाख करोड़ रुपए था।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more