नई दिल्ली : जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। परिवार ने निधन की पुष्टि की है। उनके परिवार में पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं। गौरतलब है कि वह लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले 42 दिन से उनका इलाज भी चल रहा था। उन्हें 10 अगस्त को सुबह दिल का दौरा पड़ा था। चिकित्सकों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। उनका ब्रेन भी काम नहीं कर रहा था। उनका एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें दिल के एक बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। मालूम हो कि उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा। 1980 में वे कानपुर से मुंबई के लिए भागे थे। उन्होंने उन्होंने यहां आकर काफी संघर्ष किया और बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। यह कई फिल्मों में भी आए।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more