नई दिल्ली : शेयर बाजार में कल की जबरदस्त बढ़त के बाद आज भी रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी नए सर्वकाल की ऊंचाई पर पहुंचा। इस दौरान मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पहली बार 69,306 और निफ्टी 20,813 के पार पहुंचा। फिलहाल सेंसेक्स 297.70 (0.43 प्रतिशत) अंकों तेजी के साथ 69,190.86 के स्तर पर जबकि निफ्टी 101.11 (0.49 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 20,787.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बाजार की चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान है। बीएसई पर पंजीकृत कंपनियों का कुल मार्केट भी 344 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को पार कर गया। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1383 अंक मजबूत होकर 68,865 पर बंद हुआ। वैश्विक मोर्चे पर एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ खुले। हाल की तेजी के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयर में कमजोरी आई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध आधार पर 2,073 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,797 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।एनएसई के 14 में से 15 सेक्टर सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी कंज्यूमर ड्युरेबल्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस क्रमश: 0.66 फीसदी, 0.46 फीसदी, 0.44 फीसदी और 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ एनएसई प्लेटफॉर्म से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे। हालांकि निफ्टी आईटी में 0.60 फीसदी गिरावट दिखी। निफ्टी के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा और कंपनी का शेयर 4.48 प्रतिशत उछलकर 918 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.10 प्रतिशत तक चढ़ गए।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more