नई दिल्ली : असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद के बीच असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा के बीच दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम मिले और असम और मिजोरम के मंत्रियों के बीच हुई बैठक की समीक्षा की। जो बातें हुईं हैं उसको लेकर हमने संतुष्टि प्रकट की है। उन्होंने कहा कि मैंने मिजोरम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों राज्यों के बीच के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। मेरे द्वारा गठित उच्च स्तरीय मंत्रियों की टीम ने आइजोल का दौरा किया और हम एक क्षेत्रिय कमेटी गठित करने की प्रक्रिया में है, जिससे हम सीमा की समस्या को सुलझा सकें। मिजोरम के तीन जिले आइजोल, कोलासिब और ममित असम के तीन जिलों- कछार, हैलाकांडी और करीमगंज के साथ 164.6 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। दो पड़ोसी राज्यों का लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद 1875 और 1933 में दो औपनिवेशिक सीमांकन का परिणाम है। असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more