नई दिल्ली : टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को पीएम केयर फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है। इस फंड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड में दिल खोलकर योगदान देने के लिए देशवासियों की सराहना की है। मोदी ने पीएम केयर्स फंड के न्यासी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रधानमंत्री निधि में उदारता से योगदान देने के लिए देशवासियों की सराहना की। बैठक में इस निधि की मदद से शुरू की गई विभिन्न पहलों पर एक प्रस्तुति दी गई, जिनमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना भी शामिल है, जो 4345 बच्चों को सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड का अभिन्न अंग बनने के लिए न्यासी बोर्ड के सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में पीएम केयर्स फंड के न्यासी बोर्ड के सदस्यों केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ-साथ नए नामित सदस्यों उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.टी. थॉमस, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा तथा टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने भी हिस्सा लिया।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more