नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी और इससे बाजार में नकारात्मक रुझान बना। शुरुआती दो घंटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 692.17 (0.97 प्रतिशत) फिसलकर 70,338.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 191.66 (0.89 प्रतिशत) अंक टूटकर 21,262.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,947 अंकों पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर,निफ्टी 34 अंकों या 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,419 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ब्लूचिप कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर उम्मीद से कमतर तिमाही परिणामों के बाद 5.5 प्रतिशत तक गिर गए। अन्य आईटी शेयरों में एचसीएलटेक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी लाल निशान पर खुले।
गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा...
Read more