नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला दिवस पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा, खासकर हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में अपने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि महिला दिवस पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा, खासकर हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। इससे पहले गुरुवार को पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई थी। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अगले साल 31 मार्च तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more